मन्जीत छिल्लर

यायावरी ख़ामोश रूह को भी किस्सागो में बदल देती है। घुमक्कड़ी में वो तिलिस्म होता है जो किसी गृहस्थ को जोगी बना दे। दुनिया में भटकते-भटकते दुनिया को भूला दे, ऐसी जादुई चीज है यायावरी...

एक ताल़िमी जमात की जिम्मेवार कुर्सी पर बैठे हुए मेरे मन को कभी चैन नहीं आया। एक जनशक्ति प्रबंधन कंपनी को संभालते हुये कभी भी मेरा दिल नहीं लगा। हर वक़्त मेरे दफ़तरों की दीवारों ने मुझे कैद किऐ रखा। लगता कि जैसे दीवारें न हों बल्कि नाग का फन हों जो मुझे निगल जाना चाहतीं हों। कहीं गहरे में हमेशा एक बैराग सिर उठाये रहता जो बग़ावत को मजबूर करता रहता। लेकिन जब्त की इंतहा होती है। आख़िरकार मैंने अपने भीतर की आवाज सुनी, विद्रोह शुरू किया और एक ख़ानाबदोश यायावर बन गया।

अरावली के किलों में वक्त के साथ बीतते हुऐ, हिमालय में दर्रों को लांघते हुऐ, दरियाओं पर डूबते-उतराते हुऐ, ट्रेनों–बसों में फ़ाक़ाकशी के दौरान, दिन-भर भटकने के बाद समंदरों में सूरज के साथ डूब जाना मुझे उस दुनिया में लाया, मैं जिसकी हमेशा तलाश कर रहा था। यात्रा अभी भी जारी है और जब तक मेरे अंदर सांस आ-जा रही हैं, जारी रहेंगीं। मैं यक़ीनन महसूस कर सकूंगा उस संतुष्टि को, जब मेरी आँखें बंद हो रहीं होगीं – नए क्षितिजों को देखने की संतुष्टि, उन लोगों से मिलने की संतुष्टि जिन्हें मैं नहीं जानता था, पर असफ़ार में जिन्होंने मेरा ध्यान रखा, आपके जैसे लोगों को प्रोत्साहित करने की संतुष्टि…


मार्क ट्वेन के शब्द आज भी मुझे प्रेरित करते हैं,
Twenty years from now you will be more disappointed by the things you didn’t do than by the ones you did do. Throw off the bowlines. Sail away from the safe harbor. Catch the trade winds in your sails. Explore… Dream… Discover…
Manjeet Chhillar




वो चीज़ जिसे आप काम-धंधे के चक्कर में टालते रहते हैं, असल खुशी देने वाली होती है। जज़्बात दफ़्न नहीं रहने चाहियें। इंसानी चोला बार-बार नहीं मिलता। निकलऐ अपने कोकून से बाहर – अलहदा आसमानों और जुदा जमीनों की खोज के लिये, अपनी रूह में उतरने के लिये, एक नई कहानी शुरू करने के लिए। दोस्तों का इंतजार न करें, अपनी प्रेरणा खुद पाएं और दुनिया देखें…

2 टिप्पणियाँ

  1. ये लिंक कैसे लगाये, जानना चाहता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपने सोशल प्लेटफार्म्स से अपने बैज के लिंक काॅॅपी करके यहां पेस्ट कर दीजिये। सिंपल...

      हटाएं